रांची। कैंब्रियन पब्लिक स्कूल धुर्वा के छात्रों ने पिछले दिन जिला योग चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक लेकर स्कूल का नाम रौशन किया। प्रथम जिला योग प्रतियोगिता में कैंब्रियन स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी योग कला के उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा 7 पदक हासिल करने में कामयाब रहे। कैंब्रियन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुशील कुमार सिंह के द्वारा बुधवार को विजेता छात्रों को सम्मनानित किया गया तथा योगाचार्य बिस्वाजीत कर्मकार को बधाई दी गई। पदक हासिल करने वालो में दामिनी कुमारी (स्वर्ण), अनुराधा कुमारी (रजत), राहुल कुमार, अंकित कुमार, पवन कुमार, विवेक कुमार, आशीष कुमार (कांस्य) शामिल है।
10
previous post