पटना, 11 दिसंबर। जीएसी जूनियर ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जीएसी जूनियर ने ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के रोहित शर्मा (50 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन पर बनाये। टीम की ओर से कर्तव्य कुमार ने 29 रन, रोहित कुमार ने 18 रन और कृष ने 17 रन का योगदान दिया। जीएसी जूनियर की ओर से अंकित राज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 1.1 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि शिवम कुमार और प्रिंस कुमार को 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएसी जूनियर की टीम के बैटरों ने तेज खेलते हुए 11.2 ओवर में 4 विकेट पर 117 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 50 रन (26 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) की नाबाद पारी खेली। राज रौशन ने 31 रन और चंद्रा ने 16 रन का योगदान दिया।
ट्रैम्फेंट सीसी की ओर से पीयूष आनंद ने 2 विकेट लिए, जबकि आदर्श और अवनीश अरविंद को एक-एक सफलता मिली।
संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 112/10 (17.1 ओवर), कर्तव्य कुमार 29, रोहित कुमार 18, कृष 17, अंकित राज 3/5, शिवम कुमार 2/15, प्रिंस कुमार 2/17
जीएसी जूनियर : 117/4 (11.2 ओवर), रोहित शर्मा नाबाद 50, राज रौशन 31, चंद्रा 16, पीयूष आनंद 2/23, आदर्श 1/24, अवनीश अरविंद 1/18