कोलंबो, 28 जून। भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एशियाई स्नूकर में उसकी बादशाहत बरकरार है। पंकज आडवाणी और बृजेश दमानी के शानदार खेल के दम पर भारतीय टीम ने एसीबीएस एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में मजबूत मलेशिया को 3-1 से हराकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। यह भारत का एशियाई स्नूकर में टीम स्पर्धा का पांचवां स्वर्ण पदक है। पिछली बार भारत ने 2023 में ईरान में यह खिताब जीता था।
भारत की फाइनल तक की रोमांचक यात्रा
सेमीफाइनल में भारत को एक झटका तब लगा जब टीम के अनुभवी खिलाड़ी आदित्य मेहता गर्दन की चोट के चलते मैच में हिस्सा नहीं ले सके। बावजूद इसके भारतीय टीम ने हांगकांग-1 को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं मलेशिया ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3-1 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया।
फाइनल में भारत की मजबूती से वापसी
फाइनल की शुरुआत में भारत को झटका लगा जब बृजेश दमानी को थोर चुआन लियोंग के खिलाफ 58-68 से हार झेलनी पड़ी। लेकिन इसके बाद पंकज आडवाणी ने कमान संभालते हुए लिम कोक लियोंग को 66-25 से हराकर स्कोर बराबर किया। निर्णायक युगल मुकाबले में आडवाणी और दमानी की जोड़ी ने मिलकर मलेशिया की जोड़ी थोर चुआन लियोंग और लिम कोक लियोंग को मात दी और भारत को गोल्ड मेडल दिलाया।
अनुभवी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बनी प्रेरणा
पंकज आडवाणी जो पहले ही कई विश्व खिताब अपने नाम कर चुके हैं ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी हैं। उनके संयम, रणनीति और दमदार स्ट्रोक्स ने भारत की जीत की नींव रखी।