मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के एक अहम मैच में शुक्रवार यानी 7 फरवरी को पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी ने बब्लू इलेवन क्रिकेट अकादमी को 99 रनों से हरा पूर्ण अंक हासिल किया।
आज स्थानीय तुर्की के खेल मैदान में पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए जिसमें उत्तम ने नाबाद 58 रन दीप राज ने 43 रन मुकेश ने 24 रन एवं अभिषेक ने 22 रन अपनी टीम के लिए बनाए।
गेंदबाजी में बब्लू इलेवन क्रिकेट अकादमी की तरफ से विश्वास ने चार रजनीश ने एक एवं कृष्णकांत ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी बब्लू इलेवन क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 19 ओवर में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बब्लू इलेवन क्रिकेट अकादमी की तरफ से आहान ने 36, कृष्णकांत ने 17 एवं रत्नेश ने 19 रन अपनी टीम के लिए बनाए।
इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। गेंदबाजी में पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी की तरफ से प्रिंस ने शानदार चार विकेट झटके वहीं अमृतांशु ने तीन, विकास ने एक, रविंद्र ने एक एवं विकास द्वितीय ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के इस मैच के मैन ऑफ द मैच पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी के प्रिंस को दिया गया। आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सचिन कुमार एवं जिला क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर निराला थे। वहीं स्कोरर की भूमिका में अंकुर थे।