पटना, 3 दिसंबर। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में
मुसल्लहपुर एफसी ने नाथन आईएसएफसी को 5-0 से हराया। लगातार तीसरे मैच में परिणाम 5-0 का है। विजेता टीम के दिनेश कुमार ने चार गोल दाग कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया जिसे संघ के संयुक्त सचिव गोपीनाथ दत्ता ने ट्रॉफी प्रदान की।
स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) पर खेले गए मैच में मुसल्लहपुर एफसी का वर्चस्व मैच की शुरुआत से रहा। खेल के 8वें मिनट में दिनेश कुमार ने गोल कर मुसल्लहपुर एफसी को 1-0 से आगे किया। इसके बाद 23वें,49वें और 56वें मिनट में दिनेश ने गोल दागे। 49वें मिनट में दिनेश ने पेनाल्टी किक के सहारे गोल किया। एक अन्य गोल आदित्य राज ने 37वें मिनट में किया।
नाथन आईएसएफसी की ओर से गोल दागने के भी प्रयास हुए पर मुसल्लहपुर की मजबूत रक्षा पंक्ति के आगे नॉथन के फॉरवर्ड खिलाड़ी फेल रहे। खेल के 48वें मिनट में नॉथन आईएसएफसी के गोलू कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच के मुख्य रेफरी अमरजीत कुमार थे जबकि सहायक रेफरी मोहन कुमार और शुभम कुमार थे। चौथे रेफरी विनोद प्रसाद थे।
चार दिसंबर के मुकाबले
ऊर्जा टर्फ एफए बनाम काका इलेवन एफसी
नाथन आईएसएफसी बनाम करिमा दयाल एफए