20.7 C
Patna
Sunday, December 22, 2024

Bihar Sub Junior Ball Badminton : मैच संचालन के लिए 15 टेक्निकल ऑफिसियल

11 सितंबर। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 13 से 15 सितंबर तक राधाकृष्ण मंदिर गुलाबबाग, बाढ़ ( पटना ) में आयोजित होने वाली 30वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) को सफल बनाने हेतु बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया,उपाध्यक्ष रामानुज सिंह पहलवान, सचिव सतीश कुमार के देखरेख में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।

चैंपियनशिप में भाग लेने वाले बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को आधार कार्ड का मूलप्रति व छायाप्रति के साथ-साथ दो पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ लाना अनिवार्य होगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप के मैचों के सफल संचालन हेतु 15 राष्ट्रीय व राज्य स्तर के तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

श्री शंकर ने यह भी बताया कि इसी राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर बिहार बॉल बैडमिंटन टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए 12 बालक व 12 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।

प्रशिक्षण शिविर के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से 10 बल व 10 बालिका खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम के लिए किया जायेगा जो रोहतक ( हरियाणा ) में आयोजित होने वाली 43वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में सहभागिता करेंगे।

बिहार टीम के चयन हेतु पांच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष पूर्व सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ( पटना ), संयोजक दीपक प्रकाश रंजन ( मधेपुरा ) एवं सदस्य बादल कुमार ( मुजफ्फरपुर ),रवि रंजन कुमार ( वैशाली ),नेहा रानी ( सुपौल ) होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights