सुरेंद्र नारायण सिंह
दरभंगा, 11 सितंबर। खेल विभाग बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के बैनर तले जिला प्रशासन दरभंगा की मेजबानी में स्थानीय बीएमपी-13 परिसर में आयोजित बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन राज्य के विभिन्न जिलों से आई प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अपने दमखम का जलवा बिखरते हुए अपने-अपने पूल में विजय प्राप्त कर प्री क्वार्टर के लिए अपने-अपने जिला की मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने बताया की सभी टीमों को 8 पूल में बांटा गया है । प्रत्येक पूल से दो-दो टीम प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई टीमों के बीच नॉकआउट आधार की प्रतियोगिता होगी।
यह है मैचों का परिणाम
मधुबनी ने लखीसराय को 23-6, सीवान ने समस्तीपुर को 28-6,भागलपुर ने जहानाबाद को 16-3, सीतामढ़ी ने रोहतास को 37-30, वैशाली ने मुंगेर को 30-5, बक्सर ने गया को 24-10, पश्चिमी चंपारण ने किशनगंज को 48-2, पटना ने खगड़िया को 51-2, सारण ने नालंदा को 34-7, बेगूसराय ने कटिहार को 23-13, सहरसा ने लखीसराय को 38-11, मधुबनी ने अररिया को 28-5, सीवान ने भागलपुर को 44-14, रोहतास ने मुंगेर को 40-18, कैमूर ने गया को 34-7, बक्सर ने गोपालगंज को 39-38, पटना ने पश्चिम चंपारण को 56-13, खगड़िया ने बांका को 47-14 से हराया।
ये तकनीकी पदाधिकारी करा रहे मैचों का सफल संचालन
श्री परिमल ने बताया कि मैचों का सफल संचालन तकनीकी पदाधिकारी तकनीकी पदाधिकारी में आनंद शंकर तिवारी, राणा रणजीत सिंह, जय शंकर चौधरी ,पंकज कुमार सिंह, अरुण कुमार, राजेश कुमार, नंदन कुमार मिश्रा, दीपक कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, रिंकु सिंह, श्वेता कुमारी, ज्योति कुमारी, मनु ओझा, बंदना कुमारी, सुनील शर्मा, तुषार कात्यान, सुभाष कुमार और अमित कुमार मैचों का सफल संचालन करा रहे हैं।
सबों का मिल रहा सहयोग
आवासन स्थल, खेल परिसर एवं भौगोलिक पर्यावरण की दृष्टि से यह स्थान खेल के लिए सुरक्षित और संस्कार से युक्त है। यहां के कमांडेंट रामानंद कुमार कौशल एवं डीएसपी दिलीप झा का और उनके द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों का पूरा सहयोग इस राज्य स्तरीय कबड्डी की प्रतियोगिता में आए खिलाड़ी एवं तकनीकी पदाधिकारी को प्राप्त हो रहा है।
व्यवस्था से सभी खुश
खिलाड़ी एवं सभी तकनीकी पदाधिकारी यहां की व्यवस्था से संतुष्ट होकर भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। सुंदर आवासन, उत्तम भोजन एवं सभी खिलाड़ियों का सम्मान करने के लिए दरभंगा जिला के प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक ,सहायक शिक्षक एवं वरीय खिलाड़ियों की टोली अपना सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं।
सारी उपसमितियां अपने काम में हैं डटे
सुव्यवस्थित प्रमाण पत्र के संधारण हेतु सुयोग्य शिक्षिकाओं की टोली रश्मि दास, खुशबू सुमन एवं कंचन कुमारी ने कमान संभाल रखी है। वही कबड्डी मैदान की व्यवस्था आशीष कुमार, देवनंदन झा,अरुण ठाकुर, राकेश कुमार, राजेश कुमार मनीष कोहली एवं मिथिलेश कुमार दास संभाल रहे हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के व्यवस्थित संचालन हेतु कार्यालय प्रभारी राकेश कुमार सिंह, बलदेव मेहता, शिक्षक कुंदन कुमार एवम मनीष कुमार की व्यवस्था कौशल्य को देखकर लगता है कि मानो यह खेल रूपी यज्ञ चरित्र निर्माण की कार्यशाला का प्रतिरूप बनकर सामने खड़ा है,जहां हर कोई अपना सर्वोत्तम प्रयास समर्पित करने के लिए तैयार हैं। जहां कम वहां हम इस भावना से हरिमोहन चौधरी क्रीड़ा प्रेमी अहरनीश अपनी सेवा दे रहे हैं।