मनेर (पटना),16 जून। मनेर के शेरपुर स्थित इंदर सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में नौंवी बिहार सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार के 22 जिला से पहुंची आधी आबादी की टीम से शेरपुर खेल गांव बन गया है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन जारी लीग मैच में पटना एवं सारण जिला की टीम ने अपने पूल के सभी मैच जीतकर ग्रुप विनर बन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अत्यधिक गर्मी की वजह से प्रातः कालीन एवं देर संध्या सत्र में मैच कराए जा रहे है। आयोजन समिति खिलाड़ियों के लिए पेयजल सहित मौसमी फल का इंतजाम किया है जिससे गर्मी के प्रभाव से बचा जा सके।
दूसरे दिन के मैच में पटना ने एसओएस बेगूसराय , पूर्णिया, बक्सर, नालंदा को जबकि सारण ने दरभंगा , जहानाबाद, कैमूर, वैशाली को पराजित कर क्वार्टर फाइनल का टिकट लिया। वही नवादा , शेखपुरा, बेगूसराय, पूर्णिया , नालंदा एवम सीवान की टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
