अररिया, 16 जनवरी। अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33वीं भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप सत्र 2023-24 का आज चौदहवां मैच इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए और इमरान इलेवन के बीच खेला गया। टॉस इमरान इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
25-25 ओवर के इस मैच में इमरान इलेवन 25 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाने में कामयाब रही। इमरान इलेवन के बल्लेबाज राजा बाबू ने 55, संजू ने 45 और शिवम ने 27 रन बनाए। इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए के गेंदबाज अनस और अक्षय ने 3–3 और राकेश ने 2 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी खेलने उतरी इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए के बल्लेबाजों ने 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना सकी और 84 रन से हर का सामना करना पड़ा। इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए के बल्लेबाज रवि शंकर दास ने नाबाद 26, विनीत ने 15 रन बनाया। इमरान इलेवन के गेंदबाज संजू, नंदन और जितेंद्र ने 2–2, विकेट लिए।
मैच के अंपायर करण और अनामी शंकर थे स्कोरिंग उज्ज्वल ने किया इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ज़िला प्रतिनिधी ओम प्रकाश जायसवाल, अररिया जिला संघ के कोषाध्यक्ष अमित सेन गुप्ता, मनीष मन्नू , विक्की, श्रवण, सुमित, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

