रामगढ़, 31 दिसंबर। रामगढ़ जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 31 दिसंबर को छावनी फुटबॉल मैदान में ए डिवीजन क्रिकेट लीग TRCC मुरपा बनाम यंग क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। 40-40 ओवर के मैच में TRCC मुरपा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 21.5 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट हो गया। जबाबी पारी खेलते हुऐ यंग क्रिकेट क्लब मात्र 18.4 ओवर में 94 रन सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर बना लिया तथा मैच 8 विकेट से जीता।
TRcc मुरपा के मुख्य बल्लेबाज आलोक टुडू ने 13 रन, अजय मांझी ने 31 रन, अमानत अली ने 17 रन एवं सामंत कुमार ने 10 रन ही बना पाये। वही यंग क्रिकेट क्लब के गेंदबाज दिव्यम राज ने 26 रन देकर 4 विकेट, राहुल कुमार वर्मा ने 33 रन देकर 4 विकेट, रौशन कुमार ने 14 रन देकर 2 विकेट चटकाये। यंग क्लब के बल्लेबाज रौशन कुमार ने नाबाद 46 रन एवं धरम कुमार ने नाबाद 33 रन बनाये। अपनी टीम को मैच विनर बनाये trcc मुरपा के गेंदबाज आनंद एवं पवन को 1-1 विकेट चटकाये। दो जनवरी को रॉयल क्रिकेट क्लब”A”बनाम शारदा क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला जायेगा। मैच में अंपायरिंग अनिकेत कुमार व अमन कुमार एवं स्कोरिंग में अनिकेत कुमार ने किया। मौके पर RCA सचिव अरुण कुमार राय, सुरज प्रसाद,आदित्य रजक, रवि मुंडा, दिनेश कुमार।

