पटना, 18 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में खेले जा रहे वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने सिक्किम को 33 रन से हरा कर अपने विजय अभियान की शुरुआत की। रन बनाने के मामले में दोनों तरफ से बल्लेबाजों से ज्यादा श्रीमान् अतिरिक्त का ज्यादा सहयोग रहा। पर इन सबों के बीच बिहार की जूली कुमारी (6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी ने बिहार टीम को जीत दिला दी। 19 नवंबर को बिहार अपना अगला मुकाबला महाराष्ट्र के खिलाफ खेलेगा।
टॉस सिक्किम ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बिहार ने पहले बैटिंग करते हुए 30.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रन बनाये। सना ने 11, प्राची सिंह ने 6, साक्षी सिंह ने 3, रितु कुमारी ने 6, साक्षी ठाकुर ने 8, प्राची कुमारी ने 14, तापसी ने 2, जूली कुमारी ने 4 और खुशी यादव ने नाबाद 2 रन बनाये।
सिक्किम की ओर से जस्मिन ने 19 रन देकर 3, प्रेणु ने 29 रन देकर 3, कुसांगमित ने 21 रन देकर 1 और एैसमा ने 16 रन देकर 1 विकेट चटकाये। अतिरिक्त के सहारे 54 रन बने।
111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम 22 ओवर में 77 रन पर ऑल आउट हो गई। अतिरिक्त के सहारे सबसे ज्यादा 42 रन बने। इसके अलावा सनिका ने 10, संगीता ने 4, आरती ने 1, प्रेणु ने नाबाद 10, खुशी ने 10 रन बनाये।
बिहार की ओर से जूली कुमारी ने 10 रन देकर 6, प्राची कुमारी ने 19 रन देकर 2, साक्षी ठाकुर ने 0 रन देकर 2 विकेट चटकाये।