बेंगलुरु। बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार के चार विकेट की बदौलत मध्य क्षेत्र शुक्रवार को यहां दलीप ट्राफी क्वार्टरफाइनल के तीसरे दिन स्टंप तक पूर्वी क्षेत्र के 69 रन पर छह विकेट झटकने से जीत के करीब पहुंच गया।
पूर्वी क्षेत्र को जीत के लिए 300 रन का लक्ष्य मिला जिससे वह 231 रन से पिछड़ रहा है और उसके चार विकेट बाकी हैं। सौरभ के साथ साथ पूर्वी क्षेत्र ने अपने बल्लेबाजों की बदौलत दबदबा बनाया। दूसरी पारी में टीम 239 रन पर सिमट गयी जिससे उसकी कुल बढ़त 299 रन की हो गयी। मध्य क्षेत्र ने बिना विकेट गंवाये 64 रन से आगे खेलना शुरू किया। सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री (68 रन, सात चौके) और विवेक सिंह (56 रन, चार चौके, दो छक्के) ने पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी निभायी।
इन दोनों के आउट होने के बाद सारांश जैन (32 रन) और शुभम शर्मा (23 रन) ने उपयोगी योगदान दिये। पर पूर्वी क्षेत्र की बल्लेबाजी दूसरी बार सौरभ के खिलाफ चरमरा गयी। स्टंप तक रियान पराग छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।