31 C
Patna
Friday, September 29, 2023

ईरान को हरा भारत ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप खिताब का किया बचाव

बुसान (कोरिया)। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने शुक्रवार को यहां रोमांचक फाइनल में ईरान को 42-32 से हरा कर एशियाई चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा। यह महाद्वीपीय चैंपियनशिप में भारत का आठवां खिताब था।

ईरान ने मैच में आक्रामक शुरुआत की लेकिन भारतीय खिलाड़ियों उन्हें दबदबा बनाने का मौका नहीं दिया। भारतीय कप्तान पवन सहरावत ने ईरान को ऑल आउट कर टीम को 10-4 कर बढ़त दिला दी। भारत ने दबाव बनाये रखा और मध्यांतर से पहले ईरान को दूसरी बार ऑल आउट कर 23-11 की बढ़त बना ली।

ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा चियानेह ने अपनी टीम को वापसी कराने की कोशिश की लेकिन टीम एक और बार ऑल-आउट से 14-33 से पिछड़ गयी। भारत ने इसके बाद अपनी बढ़त को बनाये रखते हुए जीत दर्ज कर ली।

भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट किया, ईरान के खिलाफ फाइनल में 42-32 की जीत के साथ भारतीय टीम ने एशियाई कबड्डी चैम्पियनशिप का खिताब बरकरार रखा। पूरी टीम को इसका श्रेय जाता है। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने 2017 में इस टूर्नामेंट के पिछले सत्र में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights