देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत देवघर प्रीमियर लीग के नौवें संस्करण का स्थानीय अंजुला मेंशन में फ्रेंचाइजी और कमेटी के बीच बैठक वर्किंग वाइस प्रेसिडेंट के के ठाकुर जी के अध्यक्षता में किया गया
इस बैठक में 8 फ्रेंचाइजी को लॉटरी के द्वारा आईकॉन चुना गया और बैठक में निर्णय लिया गया है 11 तारीख को अंजुला मेनशन में डीपीएल के लिए खिलाड़ियों का बोली शाम 4:00 बजे से लगेगी।
आठ टीमों के नाम और आइकॉन इस प्रकार है
- रेड फाइटर = परवेज शेख
- ब्लू रॉकर्स = राजेश झा
- येलो टाइगर = स्वागत झा
- ब्लैक रॉयल = सनी सान्याल
- पिंक पैंथर = अभिषेक कुमार
- ग्रीन चिल्ली = अमरेंद्र कुमार
- ऑरेंज स्ट्राइकर्स = अनिल झा
- पर्पल ब्लास्टर = शिवम सिंह