पटना, 15 जनवरी। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खेल विभाग,बिहार सरकार की संयुक्त मेजबानी में मंगलवार से बिहार के तीन स्थलों पर शुरू होने वाले 67वें नेशनल एसजीएफआई अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मेजबान बिहार पंजाब से भिड़ेगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह मंगलवार को ऊर्जा स्टेडियम में होगा। उद्घाटन बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य व पथ निर्माण के विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत मौजूद रहेंगे।
इस टूर्नामेंट में कुल 30 टीमें भाग ले रही है जिन्हें कुल 8 ग्रुपों में बांटा गया। पूल ए और पूल बी में दो-दो टीमें बाकी पूलों में चार-चार टीमें है।
बिहार की टीम पूल ई में है। इस पूल में बिहार के अलावा राजस्थान,तेलंगाना और पंजाब की टीम है। झारखंड की टीम पूल एफ में है। पूल एफ में झारखंड के अलावा एनवीएस, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की टीम है।
टूर्नामेंट के मुकाबले तीन स्थानों पर खेले जायेंगे। मुकाबले पटना के ऊर्जा स्टेडियम, खगौल के जगजीवन स्टेडियम और सोनपुर के रेलवे स्टेडियम में खेला जायेगा।
16 जनवरी के मुकाबले
महाराष्ट्र बनाम दिल्ली-सोनपुर
चंडीगढ़ बनाम सीआईएसई-सोनपुर
बिहार बनाम पंजाब-ऊर्जा स्टेडियम
कर्नाटक बनाम पुडुचेरी-जगजीवन स्टेडियम
एनवीएस बनाम छत्तीसगढ़-जगजीवन स्टेडियम
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/super-over-adv-1024x574.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-09-28-at-19.11.34_b70aadd9.jpg)