रांची। 65वी राष्ट्रीय एस जी एफ आई वुशु प्रतियोगिता शहर के मेगा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में प्रारंभ हो गयी। यह प्रतियोगिता दिनांक 1 नवंबर तक चलेगी।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम थे।उन्होंने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड के खिलाडी विभिन्न खेलो में अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन कर रहें है। उन्होने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने का आवाहन किया ,उन्होंने कहा कि खेल भावना से खेलने वाले कि हार में भी जीत है। उन्होंने कहा की ऐसे खेल आयोजनों के माध्यम से विभिन्न भाषा भाषी आपस मे मिलते है एवम इससे सांस्कृतिक आदान प्रदान होता है।
इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए निदेशक खेल श्री अनिल कुमार सिंह ने सभी टीमो को प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने हेतू अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारी आधारभूत संरचनाओं का ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों के लिए इस्तेमाल हो इसके लिए इस तरह के आयोजन जरूरी है।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित एस जी एफ आई के पर्यवेक्षक श्री शकील ने टूर्नामेंट के आयोजन संबंधित एस जी एफ आई कि कार्यशैली एवम खेलो के विकास में योगदान की चर्चा की।
उद्घाटन समारोह के प्रारंभ में भारतीय वुशु एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे ने वुशु खिलाड़ियों को अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने और भविष्य में देश के लिए पदक जीतने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तकनीकी चेयरमैन शम्भू सेठ, आचार्यकुलम के स्वामी दिव्यदेव, जिला खेल पदाधिकारी सह राज्य खेल समन्वयक सह आयोजन सचिव उमा जायसवाल, राज्य खेल सलाहकार सह संयोजक आयोजन समिति देवेंद्र कुमार सिंह, जे एस एस पी एस के मुकुल टोप्पो, झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चंचल भट्टाचार्य सहित उदय साहू, मिथलेश साहू, शैलेन्द्र दुबे, मनन विद्यालय के निदेशक मनोज महतो,20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री संजय पटेल आदि उपस्थित थे । इस टूर्नामेंट के सफल संचालन हेतू एल प्रदीप कुमार सिंह, दीपक गोप, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, विवेक समानिया, रत्नेश कुमार, रज़ि अहमद,संजय मालाकार,वाहिद अली,अजय सिंह,मनोज कर्मकार , पलविंदर सिंह आदि तकनीकी पदाधिकारी नियुक किये गए है।
आज के इस कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र कुमार सिंह ने किया। टूर्नामेंट के पहले दिन झारखंड,एम पी ,असम एवम दिल्ली के खिलाड़ियों ने बढ़त बनाये रखी।
मेजबान झारखंड की टीम के तीन खिलाड़ी देव कुमार बेदिया,जितेंद्र महत एवम रोहित कुजूर पहले राउंड में जीतकर आगे बढ़े। इनके अलावे पंजाब के रवि, अर्शदीप,विश्वनाथ दिल्ली के विकास राणा,सचिन सिंह,फसिल राजस्थान के मंथन , अभिमन्यु, यशपाल ने अपने वर्गो मव बढ़त बनाये रखी।