0
साहेबगंज। जिला खेलकूद संघ एवं जिला बैडमिंटन संघ, दुमका के संयुक्त तत्वाधान में 7 से 9 फरवरी तक इंडोर स्टेडियम , दुमका में आयोजित होने वाले संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने साहेबगंज जिले से 04 खिलाड़ी भाग लेने के लिए 7 फरवरी को प्रातः दुमका के लिए रवाना होंगे l
सभी अंडर 16 बालक वर्ग के खिलाड़ियों को उपायुक्त श्री राम निवास यादव, डी o एफo ओ0 श्री मनीष तिवारी ने शुभकामना दी l
जिला टीम इस प्रकार है –
1. स्नेह शर्मा
2. आदित्य कुमार
3. आदित्य मनोज
4. आयुष भगत