रांची। गुजरात में खेले जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेल के दूसरे दिन झारखंड की लॉन बॉल टीम ने अहमदाबाद स्थित केंसविली गोल्फ क्लब में वीमेंस फोर की टीम जिसमें रूपा रानी तिर्की ,लवली चौबे, कविता कुमारी और आरजू रानी शामिल थी, ओड़िशा को 33-3 से एक तरफा मुकाबले में शिकस्त दी।
वहीं पुरुष पेयर की टीम ने दिल्ली को 21-6 से हराया। मेंस ट्रिपल की टीम ने ओड़िशा को 29-8 से हराकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाया। टीम के शानदार प्रदर्शन से मेडल्स की उम्मीद बढ़ गई है। टीम की आगे के प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए मुख्य कोच और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक खिलाड़ियों के बीच पहुंचे और रणनीति पर विचार विमर्श कर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।