रांची।19वीं झारखण्ड राज्य जूनियर वुशु प्रतियोगिता का आयोजन धनबाद में किया जा रहा है जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन धनबाद जिला वुशू एसोसिएशन के द्वारा टाटा कम्यूनिटी सेंटर, डिगवाडीह,धनबाद में किया जा रहा है। प्रतियोगिता दिनांक 9 और 10 जुलाई 2023 को आयोजित होगी जिसके लिए धनबाद जिला वुशू एसोसिएशन ने पूरी तैयारी की है।
टाटा कम्युनिटी सेंटर में वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है ताकि बारिश के कारण खेल बाधित न हों। वहीं आम दर्शकों के लिए दर्शक दीर्घा भी बनाया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर झारखंड जूनियर टीम का चयन किया जाएगा जो आगामी जूनियर नेशनल में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।
इस प्रतियोगिता के लिए तकनीकी समिति का भी गठन किया गया है इस कमिटी के चेयरमैन अमरेंद्र दत्त द्विवेदी जबकि ताऊलू के चेयरमैन दीपक गोप बनाये गए है। इसके अलावे जज की भूमिका में रत्नेश कुमार, रज़ि अहमद,शशिकांत पांडे,सुशील कछप, वाहिद अली,मनोज कर्मकार,इन्द्रशिष रॉय,पलबिंदर सिंह ,बिमला टोप्पो आदि मौजूद रहेंगे।