बिहारशरीफ, 23 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले चल रहे बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के जोन डी के अंतर्गत नवादा और अरवल के बीच खेले गए मुकाबले में रनों की बारिश हुई। कुल 722 रन बने। कुल 6 अर्धशतक लगे और इस मैच में नवादा ने अरवल पर 72 रन की जीत हासिल की। नवादा की 4 मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि अरवल की यह लगातार तीसरी हार है। उसका अभी जीत का खाता नहीं खुला है।
नालंदा जिला के एकंगरडिह के नालंदा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में नवादा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 400 से 3 रन कम यानी 397 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
नवादा की ओर से दीपक ने 95, विवेक रंजन ने 77, यश राज सिंह ने 69 और सुमन सौरभ ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
अरवल की ओर से सचिन सिंह ने 4 जबकि प्रशांत कुमार चौधरी और शांतनु चंद्रा ने 2-2 विकेट चटकाये।
जवाब में अरवल की टीम 48.4 ओवर में 325 रन पर ऑल आउट हो गई। अरवल की ओर से अंकुश राज ने तेज खेलते हुए 25 गेंद में 11 चौका व 4 छक्का की मदद से 72, दीपेश कुमार ने 86 गेंदों में 10 चौका की मदद से 73 रन बनाये।
नवादा की ओर से सुमन सौरभ ने 3 जबकि रिषि राज, कृष्णा कन्हैया, यशदीप श्रेय, आदर्श पांडेय, रितिक शर्मा और यश राज सिंह ने 1-1 विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच नवादा के सुमन सौरभ बने।
संक्षिप्त स्कोर
नवादा : 50 ओवर में नौ विकेट पर 397 रन, कुंदन कुमार 22, रवि बाज 11, दीपक कुमार 95, विवेक रंजन 77, यश राज सिंह 69, रिषि राज 16, सुमन सौरभ 68, अतिरिक्त 24, सचिन सिंह 4/72, प्रशांत कुमार चौधरी 2/46, शांतनु चंद्रा 2/41
अरवल : 48.4 ओवर में 325 रन पर ऑल आउट, शांतनु चंद्रा 12, अंकुश राज 72, दीपेश कुमार गुप्ता 73, प्रकाश बाबू 23, आनंद प्रकाश 11, प्रशांत कुमार चौधरी नाबाद 25, सचिन सिंह 33, अतिरिक्त 59, सुमन सौरभ 3/38, रिषि राज 1/62, कृष्णा कन्हैया 1/64, यशदीप श्रेय 1/43, आदर्श पांडेय 1/56, रितिक शर्मा 1/46, यश राज सिंह 1/5