नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2020) को लेकर प्लेयरों का यूएई पहुंचना शुरू हो गया है। कुछ टीमें पहुंच गई हैं और कुछ जाने की तैयारी में है। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में खिलाड़ी में अपने घर में रह कर अपने फिटनेस को कायम रखा और यह क्रम अभी जारी है। इस फिटनेस को लेकर कुलदीप यादव ने अपना एक वीडियो साइक्लिंग सेशन का अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कुलदीप ने लिखा- मैं एक मेहनती आदमी हूं। कुलदीप के इस वीडियो पर उनके साथी युजवेंद्र चहल ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- इसपे जाएगा क्या दुबई ब्रो। कुलदीप ने भी चहल के इस कमेंट का जवाब देते हुए लिखा- हाहाहा…. बस रास्ते में हूं। राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के यूएई पहुंचने के बाद अब मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीम भी यूएई के उड़ान भर चुकी हैं।
