हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिंघाड़ा के हाई स्कूल मैदान पर आयोजित डॉ एचएन गुप्ता स्मृति वैशाली जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में यूथ क्लब ने एनवीएस क्लब को 8 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एनवीएस की शुरुआत खराब रही और 30 रन पर पांच विकेट खो दिए और टीम 108 रनों पर ऑल आउट हो गई। अभिषेक ने 27, उत्पल कांत ने 18, निखिल ने13 रन बनाये। बिवान ने 5, प्रदुमन ने 3, रणबीर ने 1 विकेट लिये।
जवाब में यूथ क्लब का भी शुरुआत बहुत ही खराब रही। प्रदुमन (27), विकास (16), बिवान (नाबाद 19) ने अच्छी बैटिंग कर टीम को दो विकेट से जीत दिला दी। सौरभ पाठक ने 4, रितिक ने 2 सन्नी और नितिन को 1-1 विकेट मिला। यूथ के बिवान को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया।