एक तरफ कोरोना वायरस के कारण पिछले एक साल में कई बड़े उद्यमियों समेत हर व्यक्ति की हालत खराब हो गई। कई आर्थिक तंगी के शिकार हो गए लेकिन विश्व की नामी महिला टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका ने पिछले एक साल में जितनी कमाई की है उसे सुनकर आप भी दंग रह जायेंगे।
ओसाका ने बीते 12 महीनों में कोर्ट के बाहर 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 364 करोड़ रुपये की कमाई की। हर बड़ा ब्रांड इस जापानी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। ओसाका ने इसके अलावा कोर्ट पर भी अच्छा प्रदर्शन किया।
पूर्व WWE स्टार चेल्सी ग्रीन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हॉट तसवीरें, वायरल
वर्ष 2018 में विश्व टेनिस की सुर्खियों में नाओमी ओसाका ने इस साल न केवल कमाई में आगे रहीं बल्कि अपनी झोली में खिताब भी डाले। इस दौरान ओसाका ने दो और ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए। और साथ ही न्यूयॉर्क की सड़कों पर पुलिस शूटिंग में मारे गए सात ब्लैक्स के हक में आवाज उठातीं भी नजरआईं।
ओसाका के खेल और व्यक्तित्व से प्रभावित होकर कई कंपनियां उनके साथ जुड़ीं। नतीजा यह हुआ कि बीते 12 महीनों में उन्होंने करीब 55.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 402 करोड़ भारतीय रुपये की कमाई की। यह किसी भी महिला ऐथलीट की अब तक की सबसे ज्यादा सालाना कमाई है।
सबसे ज्यादा सैलरी पाने में कोहली से आगे निकले जो रूट, बाबर आजम को मिलती है बस 62 लाख
इसमें से 5.2 मिलियन की कमाई उन्होंने खेल से अर्जित की और बाकी खेल से इतर। ओसाका स्पोर्टिको की दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खेल की हस्तियों में 15 स्थान पर हैं। कोर्ट से बाहर 50 मिलियन की रकम इतनी ज्यादा है कि सिर्फ रोजर फेडरर, लेबॉर्न जेम्स और टाइगर वुड्स ही उनसे आगे हैं।
ओसाका के पास एचआर सॉफ्टवेयर से लेकर घड़ियों की कंपनी Tag Heuer, डेनिम Levi’s, फैशन स्टोर Louis Vuitton तक शामिल हैं। ओसाका की नाइकी के साथ भी डील है और साथ ही एक रेस्तरां चैन में भी उनकी हिस्सेदारी है।
विराट कोहली का नया लुक, किसी ने कहा ‘प्रफेसर’ कोई बोला यह बॉबी देओल है
ओसाका की मां जापानी है जबकि पिता हैती-अमेरिकी हैं। उनके पास करीब आधा दर्जन स्पांसर ब्रांड जापानी हैं। टोक्यो ओलिंपिक जो पहले 2020 में होना था और अब 23 जुलाई से शुरू होना है ने भी ओसाका को अपने साथ जोड़ा है।