पटना, 25 मई। राजधानी पटना के बिशप स्कॉट ब्वॉयज स्कूल परिसर में चल रहे रविशंकर मेमोरिल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मुकाबले में विराट पांडेय (96 रन) और रिषभ राज (63 रन) के अर्धशतकों की मदद से वाईसीसी ने सीसीसी ब्लू को 16 रन से हराया। सीसीसी ब्लू की ओर से सुमन राज (61) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
टॉस सीसीसी ब्लू ने जीता और वाईसीसी को बैटिंग का न्योता दिया। वाईसीसी ने निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 255 रन बनाये। विराट पांडेय ने 108 गेंदों में 11 चौका व 5 छक्का की मदद से 96, रिषभ राज ने 58 गेंद में 9 चौका व 2 छक्का की मदद से 63 रन बनाये। इसके अलावा रोहित पांडेय ने 35 रन की पारी खेली। सीसीसी ब्लू की ओर से आसिफ हुसैन ने 45 रन देकर 4,सोनू ने 28 रन देकर 1, रवि चौधरी ने 52 रन देकर 1, सूरज सोनी ने 42 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में सीसीसी ब्लू की टीम निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 239 रन बनाये। सुमन राज ने 58 गेंद में 9 चौका व 2 छक्का के सहारे 61, निशित कुमार ने 29, राजा विशाल ने 64 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 46, अजीत कुमार ने 65 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 50 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 29 रन बने।
वाईसीसी की ओर से राजू कुमार ने 32 रन देकर 1, सुशांत आजाद ने 34 रन देकर 2, रिषभ राज ने 36 रन देकर 2, रोहित पांडेय ने 40 रन देकर 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के विराट पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।