पटना। पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में आगामी 20 जनवरी को तान्या स्वराज मेमोरियल एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी ने जगुआर सीसी को 43 रन से पराजित कर खिताब जीता।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित ओवरों में 164 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगुआर सी.सी की टीम 121 रन ही बना सकी और इसी तरह यह मुकाबला वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी ने 43 रनों से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच वाईसीसी के अमर्त्य चौधरी रहे।
खिलाड़ियों को पटनासाहिब के विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव और पूर्व विधान पार्षद श्रीमती गीता कुमारी ने पुरस्कृत किया। इस मौक़े पर मनोज सिन्हा, राजेश राणा, रणधीर यादव, सर्वेंश हर्ष राज, अमर ज्योति रंजन और अजय मिश्रा उपस्थित थे।
विजेता टीम को 3000 और उपविजेता टीम 2000, मैन ऑफ द मैच अमर्त्य चौधरी को 1000 नकद पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी : 164/4, अमर्त्य चौधरी 52, दीपेश गुप्ता 46, प्रत्युष 20, आदिल 1/22, विवेक 1/34 ,शानू 2/27
जगुआर सी.सी : 121/10, विवेक 24, सनी 17, आदित्य 13, सत्यम 3/20, याकूब 2/21, निरंजन 2/09, प्रियांशु 2/22