पटना। यश प्रताप के ऑल राउंड प्रदर्शन की बदौलत वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को छह विकेट से पराजित कर सीएबी चैलेंजर कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर आज खेले गए पहले सेमीफाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने नौ विकेट पर 107 रन 25 ओवर में बनाया। इसके जवाब में बैटिंग करने उतरे वाईसीसी स्पोट्र्स फाउंडेशन के बल्लेबाजों ने 16.5 ओवर में चार विकेट पर 108 रन बना कर अपनी टीम को छह विकेट से विजयी बनाते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। विजेता टीम के यश प्रताप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी प्रभात कुमार ने प्रदान किया। क्रिकेट कोच संतोष कुमार व अजीत सिंह ने फाइनल में पहुनचने वाली टीम के सदस्यों को बधाई दी है।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 107 रन आलोक 21 रन, अनुराग 18, सुधांशु 19 रन, अभ्युदय 16 रन, अतिरिक्त 9, आयुष 2/16, विक्रम 2/29, यश प्रताप 1/23, रन आउट-4
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 16.5 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन यश प्रताप 39, धनंजय नाबाद 29, मोहित 15 रन, अतिरिक्त 15 रन, साहिल 1/7, अभिषेक 1/8, अनुराग 1/13, अभ्युदन 1/26