27 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

वाईसीसी और एसीसीए इलेवन अभिषेक मेमोरियल U-16 School Cricket के क्वार्टरफाइनल में

पटना, 3 नवंबर। अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 3 नवंबर, 2024 यानी रविवार को खेले गए मैचों में वाईसीसी और एससीए इलेवन ने जीत हासिल की। वाईसीसी ने जगुआर क्रिकेट एकेडमी को 6 रन और एससीए इलेवन ने जीसीए ब्लू को 8 विकेट से हराया। इस जीत के बाद दोनों टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं।

पहला मैच

टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन बनाये। पीयूष ने 56 रन की पारी खेली। जगुआर क्रिकेट एकेडमी के आर्यन राज ने 18 रन देकर 4 विकेट चटकाये।

जवाब में जगुआर क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन ही बना सकी। एके राय ने 44 रन की पारी खेली। वाईसीसी के केशव और पीयूष ने 2-2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के पीयूष को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच

दूसरे मैच में एससीए इलेवन ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए जीसीए ब्लू की टीम 19.4 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन बनाये। अगस्त्या ने 40 रन बनाये। एससीए इलेवन की ओर से सन्नी ने 3 विकेट चटकाये।

जवाब में एससीए इलेवन ने 11.2 ओवर में दो विकेट पर 157 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। केशव और प्रत्यूष विनायक ने नाबाद पारी खेल कर एससीए इलेवन को जीत दिलाई। केशव ने नाबाद 63, प्रत्यूष विनायक ने नाबाद 52 की पारी खेली। विजेता टीम के सन्नी कुमार को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार चंदन डेल्टिक मोटर्स के ऑनर चंदन और करण ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
वाईसीसी : 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन, पीयूष 56, अनमोल 23, सुशांत 12, हर्ष राज 20, अतिरिक्त 29,कृष कश्यप 1/16, आदित्य 1/25, दिलखुश यादव 1/32, प्रणय कुमार 1/24, आर्यन राज 4/18, पृथ्वी राज पांडेय 1/13
जगुआर क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन, एके राय 44, सचिन कुमार 42, आशीष गुप्ता 35, सुजल राज नाबाद 22, पीयूष 2/21, संतोष 1/21, केशव 2/3

दूसरा मैच
जीएसए ब्लू : 19.4 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन, अगस्त्या 40, सौरभ 20, कुमार रोहितास 14, अनीस कुमार 27, सैम शहबाज 19, अतिरिक्त : 25 कृष 1/44, सन्नी कुमार 3/9, कमल 1/34, प्रत्यूष विनायक 1/39, विराज 1/15, आदित्य राज 1/7

एससीए इलेवन : 11.2 ओवर में दो विकेट पर 157 रन, कृष 13, विराज 12, प्रत्यूष विनायक नाबाद 52, केशव नाबाद 63, तनवीर 1/25,सौरभ कुमार 1/22

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights