पटना। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर चल रहे सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट चैंप ऑफ क्रिकेट जगुआर को 3 विकेट से पराजित किया।
टॉस अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए क्रिकेट चैंप ऑफ क्रिकेट जगुआर ने 23.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 218 रन बनाये। आदित्य ने 74 रन बनाये। जवाब में यश के 92 रनों की मदद से अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने 22.1 ओवर में सात विकेट पर 220 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के यश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर राजेश रंजन ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट चैंप ऑफ क्रिकेट जगुआर : 23.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 218 रन, आदित्य 74, पृथ्वी 44, विवेक 39, अतिरिक्त 19, हर्ष 4/32, यश 2/24, शंभु 1/51, आशीष 1/36, रन आउट-2
अंशुल क्रिकेट एकेडमी : 22.1 ओवर में सात विकेट पर 220 रन, यश 92, शंभु 41, रोहित 13, अतिरिक्त 25, किशन 2/36, राजकमल 2/19, हिमांशु 1/31, शानू साह 1/30, रन आउट-1





