दुबई। भारत के ऊंची कूद के पैरा एथलीट शरद कुमार और मरियप्पन ने यहां विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीतकर अगले साल होने वाले तोक्यो पैरालंपिक के लिये क्वालीफाई किया। शरद कुमार बिहार के रहनेवाले हैं।
दो बार के एशियाई पैरा खेल चैंपियन शरद कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रयास 1.83 मीटर रहा जबकि रियो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन को 1.80 मीटर के साथ कांस्य पदक मिला। यह मरियप्पन का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
सैम ग्रेव ने 1.86 मीटर के चैंपियनशिप रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।
इस स्पर्धा में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय रामसिंह पढ़िया 1.77 मीटर के साथ पांचवें स्थान पर रहे। भारत ने चैंपियनशिप में अब तक दो स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल नौ पदक जीत लिये हैं। चीन 23 स्वर्ण सहित 53 पदक लेकर शीर्ष पर है। उसके बाद ब्राजील (37) और ग्रेट ब्रिटेन (24) का नंबर आता है।