लंदन, 5 सितंबर। फुटबॉल विश्व कप 2026 के यूरोपीय क्वालीफायर में गुरुवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। स्लोवाकिया ने पूर्व विश्व चैम्पियन जर्मनी को 2-0 से हराकर ग्रुप ए में धमाकेदार शुरुआत की।
स्लोवाकिया के लिए डेविड हैन्को और डेविड स्ट्रेलेक ने गोल किए। दोनों ने जर्मनी की डिफेंस की कमजोरियों का फायदा उठाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। स्लोवाकिया पिछली बार 2010 में विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर पाया था।
इस हार से जर्मनी की राह मुश्किल हो गई है। सीधे विश्व कप में जगह बनाने के लिए उसे अब अपने बचे हुए पांचों मैच जीतने होंगे वरना प्लेऑफ का सहारा लेना पड़ेगा।
अन्य मुकाबलों के नतीजे
स्पेन बनाम बुल्गारिया (3-0): मौजूदा यूरोपीय चैंपियन स्पेन ने बुल्गारिया को एकतरफा अंदाज में हराया। मिकेल ओयारज़ाबल, मार्क कुकुरेला और मिकेल मेरिनो ने गोल दागे।
बेल्जियम बनाम लिचटेंस्टाइन (6-0): बेल्जियम ने धीमी शुरुआत के बाद जोरदार खेल दिखाते हुए बड़ी जीत दर्ज की। यूरी टिलेमान्स ने दो, जबकि केविन डी ब्रूने ने एक गोल किया।
वेल्स बनाम कज़ाकिस्तान (1-0): वेल्स ने कज़ाकिस्तान को हराकर ग्रुप-जे में शीर्ष स्थान हासिल किया। हालांकि, उसने बेल्जियम से दो मैच अधिक खेले हैं। ग्रुप-ए के एक अन्य मुकाबले में उत्तरी आयरलैंड ने लक्ज़मबर्ग को 3-1 से हराया।
उरुग्वे, कोलंबिया और पराग्वे ने क्वालीफाई किया
दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर से उरुग्वे, कोलंबिया और पराग्वे ने फुटबॉल विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इससे पहले अर्जेंटीना, ब्राजील और इक्वाडोर पहले ही क्वालीफिकेशन सुनिश्चित कर चुके थे।
उरुग्वे ने पेरू को हराकर विश्व कप का टिकट कटाया, जबकि कोलंबिया ने बोलिविया पर जीत दर्ज की। खास बात यह है कि कोलंबिया 2022 में कतर में हुए विश्व कप में जगह नहीं बना सका था, लेकिन इस बार उसने वापसी की है।
अर्जेंटीना और ब्राजील की दमदार जीत
दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर में शीर्ष पर मौजूद अर्जेंटीना ने वेनेजुएला को 3-0 से मात दी। इस मुकाबले में लियोनेल मेस्सी ने दो शानदार गोल दागे। वहीं ब्राजील ने चिली को 3-0 से हराया और अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मजबूती बनाए रखी।

 
			        