पटना, 8 फरवरी। सत्र 2025-26 में पटना जिला क्रिकेट संघ के घरेलू सत्र के कार्यक्रम की शुरुआत 8 फरवरी यानी शनिवार को क्लबों के फॉर्म वितरण के साथ शुरू हो गई।
यह जानकारी देते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि फॉर्म वितरण का कार्य पटना के बोरिंग रोड के पुष्पांजलि कॉम्प्लेक्स स्थित संघ के कार्यालय में संपन्न हुआ। फॉर्म वितरण के पहले दिन लगभग 15 क्लब ने अपने फॉर्म को ग्रहण किया। फॉर्म वितरण का कार्य रविवार यानी 9 फरवरी को 2 से 4 बजे तक चलेगा।
सचिव राजेश कुमार ने बताया कि इस महीने के अंतिम सप्ताह में लीग की शानदार शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि लीग तीन फॉरमेट सीनियर डिवीजन, जूनियर डिवीजन और महिला क्रिकेट लीग में आयोजित होगा। सभी फॉरमेट के मुकाबले टर्फ विकेट पर खेले जायेंगे।
उन्होंने कहा कि पटना जिला क्रिकेट संघ ने पिछले सत्र में महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत कर एक मिशाल कायम किया था। इस वर्ष इसे और शानदार तरीके से कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय फॉर्म वितरण कार्य के बाद क्लब अपना फॉर्म 15 और 16 फरवरी को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक संघ के कार्यालय में जमा करेंगे।
संघ के उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने बताया कि अगर इस बीच में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के घरेलू सत्र की घोषणा की जाती है तो पटना जिला क्रिकेट संघ सेलेक्शन ट्रायल के जरिए अपनी टीम का चयन करेगा और उसके बाद उसका कैंप लगाया जायेगा ताकि पटना जिला की टीम बिहार क्रिकेट संघ के घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
उन्होंने कहा कि पटना जिला क्रिकेट संघ अपने सारे कार्य को जल्द ही पारदर्शी कर लेगा। संघ का वेबसाइट बनने का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि केवल वेबसाइट बनाया नहीं जायेगा बल्कि सारी सूचनाएं (खिलाड़ियों से लेकर अन्य जानकारियां) अपडेट मिलेगी।