सिडनी/आकलैंड। महिला विश्व कप फुटबॉल का शानदार आगाज हो गया। पहले दिन दोनों मेजबान देशों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 1-0 से जबकि न्यूजीलैंड ने इतने ही स्कोर से नार्वे को हराया।
ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्टार फुटबॉलर सैम केर की अनुपस्थिति के बावजूद गुरुवार को यहां आयरलैंड को 1-0 से हराकर महिला विश्व कप में जीत से अपना अभियान शुरु किया। स्टेफ कैटले ने 52वें मिनट में पेनाल्टी पर किये गये गोल से अपनी टीम को जीत दिलायी।
स्टेडियम में मैच देखने 75,784 दर्शक पहुंचे हुए थे जबकि टूर्नामेंट की सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया को अपनी शीर्ष स्कोरर केर की अनुपस्थिति से करारा झटका लगा था जो चोटिल होने के कारण दो मैच नहीं खेल पायेंगी। केर ग्रुप बी में टीम के नाईजीरिया के खिलाफ दूसरे मैच में भी नहीं खेलेंगी।
न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की विश्व कप की पहली जीत
हैना विल्किंसन ने फीफा महिला विश्व कप 2023 का पहला गोल जमाकर गुरुवार को ग्रुप-ए मैच में न्यूज़ीलैंड को नॉर्वे पर 1-0 की यादगार जीत दिला दी।
ईडन पार्क पर खेले गये टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका, लेकिन 48वें मिनट में हैना के गोल के दम पर न्यूज़ीलैंड ने बड़ा उलटफेर अंजाम दिया।
यह महिला विश्व कप में न्यूज़ीलैंड की पहली जीत है। यह टीम पिछले पांच आयोजनों में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी। दूसरी ओर, 1995 में चैंपियन रही नॉर्वे एक बार मुकाबले में हावी नहीं रही। उसका सर्वश्रेष्ठ पल 81वें मिनट में आया लेकिन तुवा हैनसेन का प्रयास क्रॉसबार से लगकर असफल हो गया।



