बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण और स्टेट होल्डिंग कारपोरेशन के सहयोग से बिहार भारोत्तोलन संघ द्वारा चलाए जा रहे मुहिम ” भारोत्तोलन प्रतिभा खोज ” का आयोजन पटना जिला अंतर्गत दानापुर शाहपुर स्थित रॉक जिम के प्रांगण में आयोजित किया गया।
खिलाड़ियों की मूलभूत सुविधा को ध्यान में रखते हुये आज के आयोजन के पूर्व पटना जिला भारोत्तोलन संघ की तरफ से जिले के तमाम जगहों पर संघ के पदाधिकारियों द्वारा जाकर अपने स्तर से प्रतिभा खोज के लिए लगभग 50 खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया था तत्पश्चात बिहार भारोत्तोलन संघ द्वारा निर्देशित तिथि 27 मई को बिहार भारोत्तोलन संघ के तकनीकी पदाधिकारियों द्वारा उन सभी 50 खिलाड़ियों में से 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
उक्त चयन प्रक्रिया में बिहार भारोत्तोलन के तकनीकी प्राधिकारी उपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, संजीत कुमार सिंह, कानन कुमारी एवं रंजन कुमार सिंह उपस्थित रहे। उक्त आयोजन के अवसर पर जिला संघ के संरक्षक के द्वारा सभी तकनीकी पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आगमी होने वाली प्रतियोगिता मे सहयोग करने एव चयनित खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। सभी चयनित खिलाडियों का प्रशिक्षण कैम्प 3 मई से होने वाली है। इस बात की जानकारी संघ के सचिव उपेन्द ने दी।