पटना। पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में खेले गए प्रदर्शनी मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को वाईएसी को हराया।
वाईएसी पटना सिटी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। वासिद अली ने 88 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्का की मदद से 102 रन बनाये। अमित यादव ने 40 रन बनाये।
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से नीतीश यादव ने 5 ओवर में 32 रन देकर 3 और दीपक ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने मैच आसानी से जीत लिया। मंतोष यादव ने 42, विकास ने 37 रन बनाये। वाईएसी ने गौतम ने 5 ओवर में 33 रन देकर दो, वासिद अली ने 32 रन देकर दो विकेट लिये।