पटना, 5 फरवरी। स्थानीय खेमनीचक स्थित कृष्णा स्टेडियम में चल रहे आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में 5 फरवरी यानी बुधवार को खेले गए मैचों में वारियर्स और जाबांज ने जीत हासिल की। वारियर्स ने थंडरबोल्ट को 3 विकेट जबकि जाबांज ने नाइटराइडर्स को 7 विकेट से पराजित किया।
वारियर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बनाये। जवाब में थंडरबोल्ट की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। 103 रन की शानदार पारी खेलने वाले कुमार कर्तव्य को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में नाइटराइडर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 96 रन बनाये। जवाब में जाबांज ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 99 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। हिमांशु को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वारियर्स : 20 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन, कुमार कर्तव्य 103, आयुष अमन 23, साहिल 20, आशीष 1/39, मयंस 1/25, राज 1/11
थंडर्स : 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन, समर प्रताप सिंह 64, आयुष 26, संकु 24, कुमार कर्तव्य 3/31, ओम प्रकाश 3/17, आयुष 1/13
दूसरा मैच
नाइटराइडर्स : 20 ओवर में 6 विकेट पर 96 रन, पुस्कर 22, विकास 21, श्याम 16, अंश राज 1/16 दक्ष 1/22, हिमांशु 1/10
जाबांज : 13 ओवर में 3 विकेट पर 99 रन, हिमांशु 32, कृष 23,प्रियांशु 1/27, पुस्कर 1/21