भभुआ, 20 जनवरी। कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट सुपर लीग में एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां भारतीय दीव क्रिकेट क्लब ने विजन क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मैच महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम में खेला गया और अंत तक दर्शकों की धड़कनें तेज रहीं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विजन क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित ओवर से चार ओवर पहले ही सभी विकेट खोकर 169 रन पर सिमट गई। विजन की ओर से आकाश सहनी ने 45 रन की अहम पारी खेली, जबकि सुधांशु शौर्य ने 21, अंशू आर्या ने 18 और अर्सलान ने 14 रन बनाए। आदित्य और शिवम ने 10-10 रन का योगदान दिया। भारतीय दीव क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में आदित्य उपाध्याय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, वहीं हर्ष, अथर्व और देवेंद्र ने 2-2 विकेट लेकर विजन की पारी को समय से पहले समेट दिया।
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय दीव क्रिकेट क्लब की टीम ने 7 विकेट खोकर 175 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के हीरो अथर्व यादव रहे, जिन्होंने मात्र 46 गेंदों में नाबाद 93 रन की विस्फोटक पारी खेलकर मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया और विजन के जबड़े से जीत छीन ली। उनके अलावा आदर्श ने नाबाद 21 रन बनाए, जबकि विवेक और सुजीत ने 13-13 रन का योगदान देकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
विजन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में रित्विक भारद्वाज, सुमंत पटेल और कृष ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि आदित्य को 1 विकेट मिला, लेकिन वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।
शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अथर्व यादव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार जिले के पूर्व खिलाड़ी उदय सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
जूनियर क्रिकेट सुपर लीग के तहत अब अगला मुकाबला बुधवार को महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां में आरबीएस क्रिकेट क्लब और स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।