पटना, 10 नवंबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की भिड़ंत ट्रैम्फेंट सीसी से होगी।
सेमीफाइनल में ट्रैम्फेंट सीसी ने बीआईओसी को 9 रन से और ईशान किशन क्रिकेट अकादमी ने सीएबी को तीन विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
पहला सेमीफाइनल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैम्फेंट सीसी ने निर्धारित 21 ओवरों में 9 विकेट पर 115 रन बनाए। श्रीयांश और आकर्ष राज ने बेहतरीन पारियां खेलीं। श्रीयांश ने 43 गेंदों में 41 रन (5 चौके, 1 छक्का) की दमदार पारी खेली, वहीं आकर्ष राज ने 37 गेंदों में 37 रन (1 चौका, 3 छक्के) बनाए। इसके अलावा नितिन कुमार ने 26 रन का योगदान दिया।
बीआईओसी की ओर से उमंग राज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया। उनके अलावा अमन और नितिन कुमार को 1-1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीआईओसी टीम 21 ओवर में 7 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी और 9 रन से मुकाबला हार गई।
टीम की ओर से नितिन कुमार ने सर्वाधिक 26 रन (35 गेंद) बनाए, जबकि कप्तान प्रियांशु कुमार ने 15 रन और अमन ने नाबाद 13 रन बनाए।

ट्रैम्फेंट सीसी की गेंदबाजी में अहबाब कुरैशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए। मयंक कुमार ने 2 विकेट (4 ओवर, 11 रन) और दक्ष पांडे व कृतव्य कुमार ने 1-1 विकेट हासिल किया। विजेता टीम की ओर से अहबाब कुरैशी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट सीसी : 21 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन, आकर्ष राज 37, श्रीयांश 41, अतिरिक्त 18, अमन 1/21, नीतीन 1/26, उमंग राज 6/17
बीआईओसी : 21 ओवर में 7 विकेट पर 106, प्रियांशु कुमार 15, नीतिन 26, अमन नाबाद 13, अतिरिक्त 23, कर्तव्य 1/21, मयंक 2/11, दक्ष पांडेय 1/23, अहबाब कुरैशी 3/29
दूसरा सेमीफाइनल
टॉस सीएबी ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 21 ओवरों में सीएबी ने पांच विकेट खोकर 138 रन बनाए।
तेजस्वी चौहान ने शानदार 59 रन (60 गेंद, 8 चौके) की पारी खेली, जबकि आर्यन सिन्हा ने 29 रन (32 गेंद) और कप्तान आदर्श आनंद ने तेजतर्रार 19 रन (13 गेंद) का योगदान दिया।
ईशान किशन अकादमी की ओर से शिवम और आयुष रंजन ने 2–2 विकेट झटके, जबकि अंशुमान कुमार को एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईशान किशन क्रिकेट अकादमी की शुरुआत संतुलित रही। आयुष रंजन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 41 रन (30 गेंद, 7 चौके) बनाए और टीम की जीत की नींव रखी। अस्तित्व चंद्रा (25 रन) और हर्षित राज (24 रन) ने भी महत्वपूर्ण पारियाँ खेलीं। टीम ने 20.3 ओवर में 141/7 रन बनाकर मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम किया।
सीएबी की ओर से गेंदबाजी में शुभम कुमार सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा हर्षित ने 1 विकेट लिया। विजेता टीम के आयुष रंजन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सीएबी : 21 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन, आर्यन सिन्हा 29, तेजस्वी चौहान 59, आदर्श आनंद 19, अतिरिक्त 23, अंशुमान कुमार 1/23, शिवम 2/30, आयुष रंजन 1/6
ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी : 20.3 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन, अस्तित्व चंद्रा 25, हर्षित राज 24, आयुष रंजन 41, अमन कुमार 16, अतिरिक्त 15, हर्षित 1/21, शुभम कुमार 2/25