औरंगाबाद, 26 दिसंबर। स्थानीय मदनपुर ग्राउंड पर चल रही औरंगाबाद जिला सीनियर क्रिकेट लीग 2023-24 में सोमवार को खेले गए मैच में विकास कुमार के शानदार 108 रन और कप्तान सोनल सिंह राजपूत के 46 रन व पांच विकेट की मदद से बीबीसीसी डीईओ ने जीईसीडी कॉलेज, अरथुआ को 281 रन से पराजित किया।
टॉस बीबीसीसी डीईओ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 6 विकेट पर 361 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विकास कुमार ने 104 गेंद में 13 चौकों की मदद से 108 रन की पारी खेली। हर्ष गिरी ने 54 गेंदों में 8 चौका व 3 छक्का की मदद से 66 रन बनाये।
जवाब में सोनल सिंह राजपूत (5 विकेट और चंदन पांडेय (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के आगे जीईसीडी कॉलेज, अरथुआ की टीम मात्र 88 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के सोनल सिंह राजपूत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बीबीसीसी डीईओ : 45 ओवर में 6 विकेट पर 361 रन, विकास कुमार 108 रन, हर्ष गिरि 66, हिमांशु ठाकुर 31, अभिषेक रंजन 35, जैनेंद्र सिंह 34, सोनल सिंह राजपूत 46 रन, अतिरिक्त 38, शिव प्रकाश 2/51, आर्यन अर्थव 2/84, हनुमंत 1/58
जीईसीडी कॉलेज, अरथुआ : 18.4 ओवर में 80 रन पर ऑल आउट अमर ज्योति 20, विनीत राज 23,अतिरिक्त 20, सोनल सिंह राजपूत 5/21, चंदन पांडेय 3/21, ज्योतिरादित्य सिंह चौहान 1/29


