हाजीपुर, 28 जनवरी। राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग में बुधवार यानी 28 जनवरी को खेले गए दो रोमांचक मुकाबलों में विजय स्पोर्ट्स और टीएमआईएस सराय ने शानदार जीत दर्ज की। दोनों मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के संतुलित प्रदर्शन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
पहले मुकाबले में विजय स्पोर्ट्स ने भास्कर फाउंडेशन को 4 विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भास्कर फाउंडेशन की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज सौरभ (5) और ईशांत (7) जल्दी आउट हो गए। मध्यक्रम में सत्यम (28), सूरज (31) और सुजल (31) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन पूरी टीम 30 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। विजय स्पोर्ट्स की ओर से अभिजीत और कार्तिक ने 3-3 विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विजय स्पोर्ट्स की शुरुआत भी खास नहीं रही और मयंक (14) व शिवम (10) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद अनुज ने जिम्मेदारी संभालते हुए शानदार नाबाद 81 रन बनाए। अंत में कार्तिक (नाबाद 12) के साथ मिलकर टीम ने 27 ओवर में 155 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अनुज को मनोज कुमार द्वारा मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
दूसरे लीग मुकाबले में टीएमआईएस सराय ने प्रियदर्शी फाउंडेशन को 60 रन से हराकर अपनी ताकत दिखाई। क्रिकेट अकादमी ऑफ राजा इलेवन के मैदान पर खेले गए इस मैच में टीएमआईएस सराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए। इलियास अहमद (59) और आनंद राय (54) ने सधी हुई और आक्रामक पारियां खेलीं, जबकि अंत में कुंदन (नाबाद 13) ने उपयोगी रन जोड़े।
205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रियदर्शी फाउंडेशन की टीम टीएमआईएस सराय के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। शिवम कुमार (24) और अदर्श कुमार (16) ही कुछ देर टिक पाए। गेंदबाजी में जतिन कुमार और कुंदन ने 2-2 विकेट झटके, जबकि सादिक, विकाश और मुकेश को 1-1 सफलता मिली। ऑलराउंड बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आनंद राय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इन दोनों मुकाबलों ने राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग में प्रतिस्पर्धा को और रोचक बना दिया है, जहां युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह भर दिया।