पटना, 28 दिसंबर। कप्तान प्रीतम राज (नाबाद 236 रन, 214 गेंद, 35 चौका व 6 छक्का) की शानदार कप्तानी पारी व सत्यम राज (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बिहार ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले के पहले ही दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
पहले दिन की खेल समाप्ति के समय बिहार ने अपनी पहली पारी में 73 ओवर में 3 विकेट पर 405 रन बना लिया है। अरुणाचल प्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में 84 रन पर ऑल आउट हो गई।
भुवनेश्वर के विकास क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इस मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश की टीम टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बिहार के गेंदबाजों के कहर के आगे अरुणाचल प्रदेश की टीम 21.2 ओवर में 84 रन पर ऑल आउट हो गई। सत्यम राज ने 9.2 ओवर में 5 मेडन फेंक कर 22 रन देकर 5 विकेट चटकाये। पीयूष कुमार ने 48 रन देकर 2 और भास्कर आनंद ने 4 रन देकर दो विकेट चटकाये।
अरुणाचल प्रदेश की ओर से वंश ने 37, नबाम गानिया ने 17, तम्मा ने 13 रन बनाये।
बिहार की टीम ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज यश और प्रीतम राज की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 125 रन की मजबूत साझेदारी की। यश 56 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद प्रीतम का अनमोल कुमार ने थोड़ी देर तक साथ दिया। उसके बाद पीयूष कुमार ने थोड़ा साथ दिया। अनमोल कुमार 28 रन और पीयूष कुमार 7 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद प्रीतम राज को विवेक आनंद का पूरा साथ मिला और 212 रन की साझेदारी कर विकेट पर टिके हैं।
पहले दिन की खेल समाप्ति के समय प्रीतम राज 236 और विवेक आनंद 64 रन बना कर खेल रहे हैं।