पटना। विजय मर्चेंट ट्रॉफी टूर्नामेंट में बिहार का दूसरा मैच बिहार और बंगाल के बीच कल से राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मैच के सफल संचालन के लिए बीसीसीआई के द्वारा मैच रेफरी एन अजय कुडवा, अंपायर-मनीष जैन और धर्मेश कुमार भारद्वाज, ऑनलाइन स्कोरर दीपक सेठी, मैनुअल स्कोरर-नितीश कुमार (बिहार), विडियो एनालिस्ट सीनियर : अभिषेक, वीडियो एनालिस्ट जूनियर : रवि शेखर (बिहार) को नियुक्त किया गया है।
[URIS id=42536]
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा इस मैच के लिए राजेश कुमार सिंह को एंटी करप्शन ऑफिसर, प्रवीण कुमार प्रणवीर को मैच रेफरी और बीसीसीआई अधिकारीयों का कॉर्डिनेटर, विनय झा को चतुर्थ अंपायर सह कॉर्डिनेटऱग राजू राय को लाइजनिंग ऑफिसर, रणजीत बादल साह को बंगाल टीम का लोकल मैनेजर, डी के पाल को बिहार टीम का लोकल मैनेजर बनाया गया है।
[URIS id=42542]
बंगाल टीम इस प्रकार है: 1. आयुष कुमार सिंह (कप्तान), 2 . अनस अली खान, 3. सायन डे, 4. शुभम सिंह, 5. बासुदेव घोषाल, 6. सौरव नंदन दास, 7. मिलिंद मंडल, 8. अंकुदीप बिस्वास, 9. सिद्धार्थ सिंह, 10. पी एस चंडोक, 11. मो फैसल हसन खान, 12. सुखमीत सिंह 13. उदित चौधरी 14. युधाजित गुहा, 15. अंकित विस्वास। कोच : प्रणव राय , सहायक कोच : देवोपम सरकार , फिजियो : कौशिक मल्लिक , ट्रेनर: विश्वनाथ प्रधान, विडियो एनालिस्ट : सुवादीप चन्द्र
बिहार टीम इस प्रकार है : 1. शुभम दुबे, 2. यशराज सिंह, 3. राजपाल चौधरी, 4. रौशन कुमार, 5. ओम जी राज, 6. भाष्वान भारद्वाज, 7. अनिमेष कुमार, 8. श्रीनिवास कुमार, 9. हर्षित आनंद, (विकेट कीपर), 10 आदित्य राज (कप्तान) 11. बादल कनुजिया 12. वाशुदेव सिंह 13. सौरभ कुमार 14. आदित्या अनिल राज 15. अभिषेक आनंद। मैनेजर :मनीष आनंद, कोच – राशिद अली , सहायक कोच : आलोक कुमार, ट्रेनर-देवेश चन्द्र, फिजियो : रवि गोस्वामी।