गया। बोधगया के कालचक्र मैदान पर बने आधुनिक पंडाल में चल रहे जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन महिला युवा 49 किलोग्राम वर्ग में चंडीगढ़ की वीरजीत कौर ने स्नैच में 70 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 90 किलो वजन उठाकर कुल 160 किलो के साथ प्रथम स्थान, राजस्थान की उषा स्नैच में 65 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 81 किलो वजन उठाकर कुल 146 किलो के साथ दूसरा और मणिपुर की के० नोमिता देवी ने स्नैच में 65 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 81 किलो वजन उठाकर कुल 146 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। कल हुए 40 किलोग्राम युवा लड़कियों के भार वर्ग में 3, 45 किलो यूथ गल्र्स भार वर्ग में 12 एवं 49 किलोग्राम युवा लड़कों के भार वर्ग में 4 नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड टूटे। पहली प्रतियोगिता के बाद पहले दिन के विजयी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के संध्याकालीन सत्र में पुरुष युवा 55 किलोग्राम वर्ग में अरुणाचल प्रदेश के गोलोम टिंकू ने स्नैच में 93 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 122 किलो वजन उठाकर कुल 215 किलो के साथ प्रथम स्थान, महाराष्ट्र के अभिषेक महाजन ने स्नैच में 90 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 119 किलो वजन उठाकर कुल 209 किलो के साथ दूसरा और अरुणाचल प्रदेश के ही शंकर लापुंग ने स्नैच में 93 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 119 किलो वजन उठाकर कुल 208 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड – 2 नए रिकॉर्ड:स्नैच – 105 किलो की लिफ्ट के साथ पीयूष सिंह (मध्यप्रदेश) ने प्रशांत कोली (महाराष्ट्र) (104 किलो) का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्नैच – मुन्ना नायक (उड़ीसा) 106 किलो की लिफ्ट के साथ पीयूष सिंह (मध्यप्रदेश) का रिकॉर्ड टूट गया (105 किग्रा) एवं क्लीन एंड जर्क – गोलम टिंकू (अरुणाचल प्रदेश) ने 122 किग्रा की लिफ्ट के साथ अभिषेक महाजन (महाराष्ट्र) (121 किग्रा) का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।