28 C
Patna
Thursday, October 31, 2024

विजय हजारे ट्रॉफी : जम्मू कश्मीर ने बिहार को 65 रनों से हराया

पटना। विजय हजारे ट्रॉफी oneday क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैच में जम्मू कश्मीर ने वी जे डी नियम से बिहार को 65 रनों से पराजित किया। यह बिहार की लगातार पांचवीं हार है।
renu gils hostel adv newgen nex academy new
जयपुर के जयपुरा विद्यालय ग्राउंड पर खेले गए मैच में बिहार ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जम्मू-कश्मीर ने पहले बैटिंग करते हुए शुभम खजूरिया (127 रन) और शुभम सिंह पुंडीर (87 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 326 रन बनाये। जम्मू-कश्मीर की ओर से अहमद उमर बांदे ने 20, अब्दुल समद ने 50, परवेज रसूल ने 28 रन बनाये। बिहार की ओर से निक्कू कुमार ने 63 रन देकर एक, विवेक ने 73 रन देकर दो, आशुतोष अमन ने 51 रन देकर 1, शिवम एस कुमार ने 44 रन देकर एक, शकीबुल गणी ने 35 रन देकर एक विकेट चटकाये।

जवाब में बिहार ने बर्षा से बाधित इस मैच में 30.2 ओवर में चार विकेट पर 128 रन बनाये। वर्षा के कारण आगे का खेल नहीं हो सका और जम्मूकश्मीर ने यह मैच 65 रनों से जीत लिया। बिहार की ओर से शकीबुल गणि ने 29, शशीम राठौर ने 29, बाबुल ने नाबाद 42 और विकास यादव ने नाबाद 10 रन बनाये। इसके अलावा सचिन कुमार सिंह ने 4, रहमतुल्लाह ने 9 रन बनाये। जम्मू-कश्मीर की ओर से कप्तान परवेज रसूल ने 22 रन देकर तीन और उमर नजीर ने 30 रन देकर एक विकेट चटकाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights