पटना। गुवाहाटी में खेले जा रहे वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। एलीट ग्रुप सी में खेले गए इस मैच में बिहार ने ओड़िशा को 37 रन से पराजित किया।
बिहार ने पहले खेलते हुए 47.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन बनाये। जवाब में ओड़िशा की टीम 45.4 ओवर में 150 रनों पर ऑल आउट हो गई। बिहार को कुल चार अंक मिले। दो मैचों में जीत के बाद बिहार के 8 अंक हो गए हैं।
जजेज फील्ड गुवाहाटी पर खेले गए इस मैच में बिहार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बिहार की शुरुआत फिर खराब रही और पीयूष कुमार सिंह मात्र 3 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस समय टीम का स्कोर 5 रन था। अंकुश राज और अर्नव किशोर ने पारी को आगे बढ़ाया पर अर्नव किोशर ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाये और 38 रनों के टीम स्कोर पर बिहार को दूसरा झटका लगा।
अर्णव किशोर 11 रन बना कर आउट हुए। अभी टीम के स्कोर में 15 रन का ही इजाफा हुआ था कि तीसरा झटका अंकुश राज के रूप में लगा। अंकुश राज ने 35 गेंदों में तीन चौकों व 1 छक्का की मदद से 25 रन बनाये। प्रकाश बाबू आकाश राज का ज्यादा देर तक साथ नहीं दे पाये और मात्र 5 रन बना कर आउट हो गए। 65 रन पर बिहार के चार विकेट गिर गए थे। इसके बाद आकाश राज और शशांक उपाध्याय ने पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों के बीच 37 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। 102 रन के टीम स्कोर पर आकाश राज के रूप में बिहार का पांचवां विकेट गिरा। आकाश राज ने 54 गेंदों में दो चौकों व एक छक्का की मदद से 33 रन बनाये।
शशांक उपाध्याय ने सूरज कश्यप और सूरज राठौर के साथ मिल कर अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 47.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। शशांक उपाध्याय ने 88 गेंदों में दो चौकों व एक छक्का की मदद से 47, सूरज कश्यप ने 18 गेंद में एक चौका व दो छक्कों की मदद से 23 और सूरज राठौर ने 37 गेंद में एक चौका की मदद से 21 रन बनाये। परमजीत सिंह ने 0, अनुज राज (ए राज) ने 4, नवीन कुमार ने नाबाद 1 रन बनाये।
जवाब में बिहार के गेंदबाजों के दम पर ओड़िशा की टीम ओवर में 149 रनों पर ऑल आउट हो गई। ओड़िशा की ओर से आदित्य राउत ने 59, आयुष नायक ने 19, अनिल परीदा ने 16, आकाश सी नायक ने 13, सुमन कुमार दास ने 10 रन बनाये।
बिहार की ओर से सूरज कश्यप ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में तीन मेडन ओवर फेंके और 17 रन देकर तीन विकेट चटकाये। सूरज राठौर ने 8.4 ओवर में 3 मेडन ओवर फेंके और 37 रन देकर 3, परमजीत ने 9 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाये। परमजीत का 3 ओवर मेडन रहा। ए राज ने 30 रन देकर एक और प्रकाश बाबू ने 17 रन देकर एक विकेट चटकाये। नवीन कुमार ने 2 ओवर में 20 रन खर्च किये पर सफलता हाथ नहीं लगी।
बिहार टीम की इस जीत पर अंतराष्ट्रीय कोच अधिकारी मदन मोहन प्रसाद, सुनील रोहित, पीडीसीए के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, बीसीसीआई पिच क्यूरेटर राजू वाल्श, वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, मीडिया कमेटी के चेयरमैन संजीव कुमार मिश्र, वाईएमसीसी क्लब के अध्यक्ष के रहबर आबदीन, रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर पवन कुमार, राष्ट्रीय क्रिकेटर रुपक कुमार, कोच संतोष कुमार चैपल, डॉ मुकेश कुमार सिंह, सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी, कृष्णा पटेल ने बधाई दी है।