बेंगलुरु। बिहार के सभी सूरमा प्लेयर विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में फेल हो गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप सी के पहले मैच में रेलवे के खिलाफ खेले गए मैच में बिहार के टॉप बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन रहा। शुक्रिया मनायें अनुज राज और शब्बीर खान का जिसने शानदार बैटिंग कर शतकीय साझेदारी की और बिहार को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
गेंदबाजी में हम रेलवे का एक भी विकेट नहीं चटका पाये और आखिर में बिहार टीम को रेलवे के हाथों दस विकेट की हार खानी पड़ी। बिहार ने पहले खेलते हुए 45.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाये। जवाब में रेलवे ने मृणाल देवधर की शतकीय पारी की बदौलत 29 ओवर में बिना विकेट खोकर 190 रन बना कर मैच जीत लिया।


बेंगलुरु के अल्लुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस रेलवे ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। शुरुआत काफी खराब रही। रेलवे के प्रदीप पूजार ने ऐसा कहर बरपाया कि बिहार का टॉप बैटिंग ऑर्डर धराशाई हो गया। शशीम राठौर (3 रन), बाबुल कुमार (1 रन), मंगल महरौर (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए। 20 रन पर तीन विकेट गिर गए। इसके बाद शकीबुल गणि और आकाश राज ने थोड़ी देर के लिए विकेट पतन को रोका पर यह भी ज्यादा तक नहीं टिक पाये और शकीबुल गणि के आउट होते ही एक बार विकेट का गिरना शुरू हो गया।
बिहार ने 14.1 ओवर में 64 रन पर सात विकेट गंवा दिये। इसके बाद शब्बीर खान और अनुज राज ने जिम्मेवारी पारी खेली और बिहार टीम का स्कोर 45.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन पहुंचाया। शब्बीर खान ने 95 गेंद में चार चौकों व 1 छक्का की मदद से नाबाद 46, अनुज राज ने 93 गेंद में चार चौकों व 5 छक्कों की मदद से 72 रन बनाये। शकीबुल गणि ने 24, आकाश राज ने 13 रन, समर कादरी ने 5 रन बनाये।
रेलवे की ओर से अमित मिश्रा ने 30 रन देकर 3, प्रदीप पूजार ने 43 रन देकर 6, करण शर्मा ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में रेलवे ने 29 ओवर में बिना किसी नुकसान के 190रन बना मैच जीत लिया। मृणाल देवधर ने 91 गेंद में दस चौकों व 3 छक्कों की मदद से नाबाद 105 और प्रथम सिंह ने 83 गेंद में 6 चौका व 1 छक्का की मदद से 72 रन बनाये।

