28 C
Patna
Saturday, October 12, 2024

विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट : अंतिम दौर में पंहुचा बिहार टीम का सेलेक्शन ट्रायल

पटना। अंतिम दौर में पंहुचा विजय हजारे का ट्रायल शनिवार को 3 घंटा का एक सत्र होगा और फिर सभी चयन कर्ता समीक्षा करेंगे. वरीय चयन समिति के चेयरमैन जिशानुल यकीन ने बताया कि सीनियर टीम के कोच निखिलेश रंजन ने मेरे विशेष आग्रह पर ट्रायल में आकर खिलाडियों को परखने में काफी मदद की है।

जिशानुल ने बताया की सभी खिलाडियों के गेंदबाजी, बल्लेबाजी, फील्डिंग और फिजिकल की पूरी रिपोर्ट आ गयी है, जिस पर शनिवार के अंतिम सत्र के बाद समीक्षा की जाएगी, उसके बाद के निर्णय से सबको अवगत करा दिया जायेगा।
renu gils hostel adv new
शुक्रवार के ट्रायल में चेयरमैन जिशानुल यकीन के अलावा चयन समिति के सदस्य संजीव कुमार बाबा, सीनियर टीम के कोच निखिलेश रंजन, सहायक कोच धीरज कुमार, बीसीए के फिजियो डा रवि गोस्वामी, ट्रेनर गोपाल कुमार मुख्य रूप से खिलाडियों की परख की। रणजीत बादल साह ट्रायल के समन्वयक के रूप में उपस्थित रह कर सहयोग करते रहे। शनिवार को ट्रायल 8.00 बजे प्रारंभ होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights