30 C
Patna
Wednesday, October 23, 2024

सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम के प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी बहा रहे पसीना

पटना। जोधपुर ( राजस्थान ) में 15 से 18 सितंबर तक आयोजित होने वाली 7वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप (पुरूष व महिला) में भाग लेने वाली बिहार टीम के 21 पुरूष व 21 महिला संभावित खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर पसीने बहा रहें हैं। पुरूष वर्ग का प्रशिक्षण शिविर पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग में अपराह्न 3.30 बजे से एवं महिला वर्ग का प्रशिक्षण शिविर मिलर हाई स्कूल,पटना में सुबह 6 बजे से चल रहा है।

प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को सॉफ्टबॉल क्रिकेट की तकनीकी कला-कौशलों की जानकारी के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए विशेष टिप्स दिए जा रहें हैं। खासकर महिला खिलाड़ियों को चुस्त दुरुस्त रखने हेतु आवश्यक बातों पर जोर दिया जा रहा है।बात की जानकारी देते हुए सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर शारीरिक शिक्षा शिक्षक-सह-मुख्य प्रशिक्षक गौरी शंकर, रंजन रॉय,वेंकटेश कुमार तथा राहुल कुमार के देखरेख में चल रहा है। प्रशिक्षण शिविर के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से बिहार टीम के लिए चयनित 14 पुरूष व 14 महिला खिलाड़ियों की घोषणा की जायेगी।

प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले पुरुष व महिला खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:-
पुरूष वर्ग – रवि राज,गौरव शर्मा, सचिन राज,अमन,रीतेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, रंजन राय,कुन्दन कुमार यादव, राहुल कुमार,मो.फराज, मो जाहिद, रौनक कुमार, वेंकटेश कुमार,दीपू कुमार, मनोज खाटेकर,पिंटू कुमार, सत्यजीत कुमार, राम कुमार, आशीष कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार।

महिला वर्ग-अमृता महरौर, कुमारी नेहा सिंह, प्रीती गौतमी, आर.सुष्मिता,ज्योति राज,अमृता कुमारी, नेहा कुमारी,विशाखा कुमारी, गार्गी सिंह, ममता कुमारी, मुस्कान कुमारी, अनामिका कुमारी, सुष्मिता कुमारी, शिखा मिश्रा, ज्योति कुमारी, दिव्य डीप,प्रिया राज,सुरुचि कुमारी, मुस्कान कुमारी, कृपा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights