मुंबई। हाल ही में भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने संन्यास लिया था। मिताली के संन्यास लेने के बाद 15 साल की शैफाली वर्मा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया। हरियाणा की शैफाली इस साल महिला आईपीएल में मिताली की कप्तानी वाली टीम वेलोसिटी की ओर से खेली थीं। बता दें, मिताली साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालेंगी।
हरमनप्रीत कौर टी-20 टीम की कमान सौंपी गई हैं। वहीं स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया। मिताली भारत के लिए 89 मैच खेलीं। उन्होंने इस दौरान 17 अर्धशतक की मदद से 2364 रन बनाए थे। मिताली ने 32 टी-20 में भारतीय टीम की कप्तानी की। टी-20 सीरीज का पहला मैच 24 सितंबर को सूरत में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम
वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय, मानसी जोशी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डी हेमलता, राजेश्वरी गायकवाड़, प्रिया पुनिया।
टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृित मंधाना (उप कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, शिखा पांडेय, अरुंधती रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, हर्लिन देओल, अनुजा पाटिल, शैफाली वर्मा, मानसी जोशी।