पटना, 10 अप्रैल। यश (52 रन) के अर्धशतक और अमित (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत विद्यार्थी सीसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में पीएसी को 18 रन से हराया।
पीएसी के कुमुद रंजन (64 रन, 4 विकेट) का हरफनमौला खेल बेकार चला गया।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस विद्यार्थी सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुह 38.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 197 रन बनाये।
विद्यार्थी सीसी की ओर से राहुल राज ने 38, यश ने 52, शिवम राज 33, सन्नी ने 18, हर्षित 15 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 25 रन बने।
पीएसी की ओर से निखिल प्रधान ने 3,कुमुद रंजन ने 4 और रंजन राय ने 2 विकेट चटकाये।
पीएसी की टीम जवाब में खेलते हुए 34.4 ओवर में 179 रन पर ऑल आउट हो गई। कुमुद रंजन ने 64, एरिन ने 22, रौशन कुमार ने 16, रंजन राय ने 23, उत्कर्ष ने 13, मोहम्मद राशिद ने 12 रन बनाये। अतिरिक्त 20 रन बने। अमित कुमार ने 3, रवि प्रकाश ने 2, राहुल राज ने 3, यश ने दो विकेट चटकाये। विजेता टीम के राहुल राज (38 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
विद्यार्थी सीसी : 38.5 ओवर में 197 रन पर ऑल आउट, राहुल राज 38, यश 52,शिवम राज 33, सन्नी 18, हर्षित 15, अतिरिक्त 25, निखिल प्रधान 3/33, कुमुद रंजन 4/26, रंजन राय 2/39
पीएसी : 34.4 ओवर में 179 रन पर ऑल आउट, कुमुद रंजन 64, आरिन 22, रौशन कुमार 16, रंजन राय 23, उत्कर्ष 13, मोहम्मद राशिद 12,अतिरिक्त 20, अमित कुमार 3/25, रवि प्रकाश 2/41, राहुल राज 3/19, यश 2/0