Thursday, January 22, 2026
Home Slider वीडियो : जानें आईपीएल में छक्का जमाने में कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी हैं किस नंबर पर

वीडियो : जानें आईपीएल में छक्का जमाने में कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी हैं किस नंबर पर

by Khel Dhaba
0 comment

आईपीएल में कई ऐसे धुआंधार बल्लेबाज़ हैं जो बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैें तो चलिए जानते हैं ऐसे ही दस बल्लेबाज़ों के बारे मेें

1. क्रिस गेल : क्रिस गेल को आईपीएल के सबसे धुआंधार बल्लेबाज़ के रूप में जाना जाता है और सिक्सर लगाना उनकी खासियत मानी जाती है। अपने 125 आईपीएल मैचों में अब तक क्रिस गेल 326 छक्के लगा चुके हैं।

2. एबी डीविलियर्स : आईपीएल में एबी डी विलियर्स के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनमें से सबसे ज्यादा सिक्सर भी एक है। अपने 154 आईपीएल मैचों में अब तक एबी डीविलियर्स 212 छक्के लगा चुके हैं।


3. महेंद्र सिंह धौनी : कैप्टन कूल को आईपीएल में बैटिंग का मौका कम ही मिलता है, लेकिन जब भी वह खेलने आते हैं तो कुछ कमाल ज़रूर करते हैें। क्रिकेट में बेस्ट फिनिशर के रूप में प्रसिद्ध धोनी ने भी आईपीएल में 209 छक्के लगाए हैं।2

4. रोहित शर्मा : मुंबई इंडियंस को आईपीएल में जीत दिलवाने के पीछे रोहित शर्मा की सफल कप्तानी और आक्रामक बल्लेबाज़ी का हाथ रहा। अपनी इसी आक्रामक बल्लेबाज़ी के कारण उन्होंने 188 आईपीएल मैचों में 194 छक्के लगाए हैं।

5.सुरेश रैना : आईपीएल में छक्के मारने के मामले में सुरेश रैना भी किसी से कम नहीं हैं। मिडल ऑर्डर पर खेलते हुए भी उन्होंने अब तक 193 मैचों में 194 छक्के लगाए हैं।

6. विराट कोहली : कप्तान कोहली इस लिस्ट में 190 छक्कों के साथ छठे स्थान पर हैं। इतने छक्के लगाने के लिए उन्होंने 177 आईपीएल मैच खेले हैं।

7. डेविड वॉर्नर : ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर रन मशीन के रूप में जाने जाते हैं और कई मौकों पर वह बड़े शॉट खेलते हैं। अब तक वॉर्नर ने 126 आईपीएल मैच खेले हैं और 181 छक्के लगाए हैें।

8.शेन वॉटसन : खतरनाक ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी अपनी कमाल की बल्लेबाज़ी के कारण इस लिस्ट में शामिल हैं और वे आठवें नंबर पर हैं। 134 आईपीएल मैचों में शेन वॉटसन ने 177 सिक्सर लगाए।

9.कीरोन पोलार्ड : वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज़ पोलार्ड इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए पोलार्ड ने अब तक 176 छक्के लगाए हैं।

10. युसूफ पठान : आईपीएल में युसूफ पठान बहुत जल्दी-जल्दी रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में अपनी तूफानी पारी खेलते हुए उन्होंने अब तक 158 छक्के लगाए।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights